बिहार में नीतीश कुमार का दूसरा कोई विकल्प नहीं, आरसीपी सिंह का पटना, अरवल, भोजपुर एवं सारण जिलों में कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम

विजय शंकर 

पटना । जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह अपने कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम के तहत आज पटना, अरवल, भोजपुर एवं सारण जिलों में गए। इस दौरान सांसद श्री चन्देश्वर चन्द्रवंशी, पूर्व मंत्री श्री सोनाधारी सिंह, श्री भगवान सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव श्री अनिल कुमार, श्री चंदन सिंह, डॉ. बिपिन कुमार यादव, प्रदेश सचिव श्रीमती सुषुमलता, श्री अल्ताफ राजू, पूर्व विधायक श्री अरुण मांझी, श्री सत्यदेव कुशवाहा, श्री बिजेन्द्र यादव, श्री प्रभुनाथ राम, श्री अभय कुशवाहा, श्री अशोक सिंह, पूर्व विधानपार्षद श्री राधाचरण साह, बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन श्री विद्यानंद विकल, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह, महिला जदयू की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वास, जदयू खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय शर्मा, युवा जदयू के प्रभारी श्री बिशन कुमार बिट्टू, युवा जदयू (दक्षिण बिहार) के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम पटेल समेत कई नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहे।

श्री आरसीपी सिंह आज सुबह 9:30 बजे अपने पटना स्थित आवास से निकलकर पटना एम्स गोलंबर, नौबतपुर लख, दुल्हिन बाजार, पालीगंज और महाबलीपुर होते हुए अरवल के प्रसादी इंग्लिश, अरवल शहीद चौक, भोजपुर के सहार पुल के पास, नारायणपुर, अगियांव, गड़हनी, चरपोखरी, पीरो, जितौरा, तेन्दुनी मोड़ होते हुए जगदीशपुर, जीरोमाईल आरा, धनपुरा डीएवी स्कूल (विजन रिसॉर्ट), कुल्हड़िया ओवरब्रिज होते हुए सक्करडीह और बबुरा तथा सारण के डोरीगंज, नयागांव (वाया दिघवारा) गए। ध्यातव्य है कि उन्होंने पीरो में बाबासाहेब अंबेडकर, जगदीशपुर में बाबू कुंवर सिंह और नयागांव में शहीद राजेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं, जगदीशपुर में हजरत दाता करीम शाह के मजार पर चादरपोशी की।

इस दौरान अपने संबोधन में श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री के रूप में बिहार आने के बाद मैं जहाँ भी गया, कार्यकर्ताओं के चेहरे पर एक समान खुशी और उमंग देखने को मिली। कार्यकर्ताओं की खुशी ऐसी है जैसे मेरे साथ-साथ सभी मंत्री बनकर आए हों। यही प्रेम, लगाव और एकजुटता जदयू की पूंजी है। हम सबको मिलकर अपने नेता श्री नीतीश कुमार के सपनों के अनुरूप बिहार को एक विकसित प्रदेश बनाना है। जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है और आने वाले समय में बड़ी ताकत के तौर पर उभरेगी।

श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 16 वर्षों में बिहार को जिस ऊँचाई पर पहुंचाया है वह ना केवल जदयू कार्यकर्ताओं के लिए बल्कि सभी बिहारवासियों के लिए गौरव का विषय है। हम सभी का फर्ज बनता है कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा दें। आगे का काम बिहार की जनता स्वयं कर देगी। बिहार में श्री नीतीश कुमार का दूसरा कोई विकल्प नहीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *