सुभाष निगम
नई दिल्ली । इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अगले साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य)-2021 के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2021 है। इस बार परीक्षा चार बार आयोजित की जाएगी और कुल 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी । इस बार उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं जिसमें वे परीक्षा देना चाहते हैं । उल्लेखनीय है कि इससे पहले जेईई मेन कि परीक्षा साल में केवल दो बार आयोजित की जाती रही है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अनुसार परीक्षा का परिणाम भी चार से पांच दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाएगा।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेन- 2021 का सूचना पत्रक (ब्राउशर) जारी कर दिया है। अगले शैक्षणिक वर्ष में, जेईई मेन फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सहित चार सत्रों में आयोजित की जाएगी। इस बार कोरोना के कारण राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ाया है। इसके मद्देनजर केंद्र ने यह कदम उठाया है।
एनटीए के अनुसार, जेईई मेन 2021 का पहला सत्र 22 से 25 फरवरी के बीच होगा। परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं। जेईई मेन 2021 का दूसरा सत्र मार्च, तीसरा अप्रैल और चौथा मई में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में स्पष्ट है कि फरवरी से मई के बीच प्रत्येक महीने में एक बार जेईई मेन परीक्षा आयोजित की जाएगी। एनटीए की ओर से जारी सूचना पत्रक के अनुसार, पहले सत्र के एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। पंजीकरण के इच्छुक सभी उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर जेईई मेन उम्मीदवारों के लिए टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर्स बुक करने की सुविधा प्रदान की है जिसकी मदद से उम्मीदवार मॉक टेस्ट का अभ्यास करने के लिए टेस्ट सेंटर बुक कर सकते हैं।
जेईई मेन 2021 से जुड़े प्रमुख तथ्य
व्यौरा |
विवरण |
परीक्षा का नाम |
ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (जेईई मेन) |
आयोजक निकाय |
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) |
आधिकारिक वेबसाइट |
nta.ac.in |
कैटेगरी |
अंडरग्रेजुएट |
परीक्षा स्तर |
राष्ट्रीय |
प्रयासों की संख्या |
वर्ष में 4 बार (फरवरी / मार्च / अप्रैल / मई 2021) |
परीक्षा का उद्देश्य |
|
परीक्षा का मोड |
कंप्यूटर आधारित टेस्ट पेपर 2 के लिए – ड्राइंग सेक्शन पेन और पेपर आधारित होगा |
परीक्षा की अवधि |
3 घंटे |
कुल अंक |
360 |
आवेदकों की संख्या |
12 लाख से अधिक |
भारत में कुल टेस्ट सिटी |
233 |
विदेश में कुल टेस्ट सेंटर |
9 |
जेईई मेन स्कोर स्वीकार करने वाले राज्य |
राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड |
जेईई मेन प्रक्रिया के भागीदार प्रदेश |
ओडिशा, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और नागालैंड |
उपलब्ध कुल सीटें |
1955 ईडब्ल्यूएस और 105 ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी सीटों के साथ – 30814 कुल सीटें 31 एनआईटी – 20428 सीटें, 344 ईडब्ल्यूएस और 78 ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी सीटें आईआईआईटी – 4617 सीटें, 290 ईडब्ल्यूएस और 15 ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी सीटें सीएफटीआई – 5766 सीटें, 321 ईडब्ल्यूएस और 12 ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी सीटें महिलाओं के लिए कुल अतिरिक्त सीटें 838 हैं |