रांची ब्यूरो 

रांची : तमिलनाडु में आज हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर झारखड के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा शोक जताया है और अपने-अपने ट्वीटर पर इसका दुःख जताया है ।

राज्यपाल ने कहा कि हादसा अत्यन्त पीड़ादायक है जिसमें हमने देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के जवानों को खो दिया। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
जनरल बिपिन रावत जी महान देशभक्त व उत्कृष्ट सैनिक थे जिन्होंने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की। सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। ये देश उनकी असाधारण सेवा को कभी भी नहीं भूलेगा। विनम्र श्रद्धांजलि।

मुख्यमंत्री हेमंत ने जताया शोक 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत सहित 11 अन्य अधिकारियों के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख एवं शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस भीषण दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *