रांची ब्यूरो 
रांची। खान एवं भूतत्व विभाग, झारखंड सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (डीएमएफ)की कार्यप्रणाली को बेहतर करने के लिए इंटरनेशनल फोरम फॉर इन्वायरमेंट सस्टेनेबिलिटी एंड टेक्नोलॉजी (आईएफओआरईएसटी) के साथ एमओयू किया है। एमओयू के तहत आईएफओआरईएसटी डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन की बेहतरी के लिए जानकारी और प्रशिक्षण मुहैया कराएगा। गौरतलब है कि एमओयू के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने इस साल 19 जनवरी को ही अपनी सहमति दे चुका था। एमओयू दो वर्षों के लिए हुआ है। लेकिन, आपसी समझ से इसे आगे भी बढ़ाया जा सकेगा।
एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से खान निदेशक श्री अमित कुमार और आईएफओआरईएसटी के सीईओ श्री चंद्रभूषण ने हस्ताक्षर किए। मौके पर खान एवं भूतत्व सचिव श्रीमती पूजा सिंघल भी मौजूद थी। एमओयू के अनुसार आईएफओआरईएसटी डीएमएफ को पॉलिसी, प्लानिंग और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगा, ताकि डीएमएफ के कार्यों में गुणात्मक और फलदायी परिणाम मिल सके। आईएफओआरईएसटी खान विभाग को भी खनन क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरणीय पुनर्वास में भी सहयोग करेगा। इससे वहां के स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *