पुलिस पर प्रहार की थी योजना, नक्सलियों की साजिश नाकाम
चाईबासा । चाईबासा में सुरक्षा बलों ने बम बरामद कर नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी है और लगाये गए 21 बम बरामद कर लिए । भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने पुलिस को बड़ा नुक्सान पहुंचाने को लेकर बम प्लांट किया था । चाईबासा जिला पुलिस और सीआरपीएफ जवान नक्सल अभियान पर निकले थे तभी 21 बम बरामद हो गए । सभी बम सीरीज में लगाये गए थे । जवानों ने बमों को सफलतापूर्वक डिफ्यूज भी कर दिया ।
गुरुवार को गिरफ्तार भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य जयमन अरकी ने पूछताछ में बताया कि गोइलकेरा थाना के वनग्राम केदाबूरु के पास जंगली कच्चे रास्ते में पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए आइईडी बम लगाया गया है । सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें 5-5 किलो के 21 आइईडी बम बरामद किये गए ।
चाईबासा के एसपी अजय लिंडा ने बताया कि नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए ये बम लगाये गये थे । जवानों की सतर्कता के कारण उनका पता चल पाया । बरामद बम को निष्क्रिय कर दिया गया है । जवानों ने अपनी सजगता से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया । एसपी ने बताया कि चाईबासा के जंगलों में नक्सल अभियान से नक्सलियों में बौखलाहट है और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिशों में हैं ।