रांची । गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के चैनपुर में शुक्रवार दोपहर में सड़क हादसा हुआ जहां सीआरपीएफ जवानों से भरी वैन पलट गयी। इस हादसे में 12 से ज्यादा जवान घायल हो गए है । जख्मी जवानों को आनन फानन में डुमरी के जनरल मीना हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां जवानों का इलाज किया जा रहा है । सभी जवानों को बेरमो चुनाव में ड्यूटी के लिए भेजा जाना है ।
मिली जानकारी के अनुसार, मधुबन सीआरपीएफ कैंप से सीआरपीएफ जवानों को लेकर एक वैन निमियांघाट कैंप जा रही थी । निमियांघाट सीआरपीएफ कैंप से इन जवानों को बेरमो चुनाव में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सीआरपीएफ जवानों से भरा वैन जब डुमरी थाना के चैनपुर गांव के समीप पहुंचा. तो सामने से एक बकरी आ गई. बकरी को बचाने के क्रम में जवानों से भरी वैन पलट गयी । जानकरी के अनुसार, एक जवान की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जबकि 11 जवानों को मामूली चोट आई है ।