रांची ब्यूरो
रांची । जामताड़ा के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष चौधरी और हजारीबाग के पत्रकार शाद्वल कुमार की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई । पिछले कुछ दिनों से आशुतोष चौधरी बुखार से पीड़ित थे. जिसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गयी तो वो संक्रमित पाए गए. इलाज के लिए उन्हें कोविड 19 अस्पताल जामताड़ा में भर्ती कराया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी । हजारीबाग के पत्रकार शाद्वल कुमार की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई । दोनों पत्रकारों की मौत की खबर से पत्रकारों में शोक का माहौल है । उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले हजारीबाग के पत्रकार शाद्वल कुमार के पिता की भी कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई ठी । उनकी पत्नी और पुत्र अब भी कोरोना संक्रमित हैं और इलाज चल रहा है ।
पत्रकार आशुतोष चौधुरी के निधन पर झारखंड के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह एक जिम्मेदार पत्रकार थे. जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने उनके परिवार के लोगों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि दिवंगत आशुतोष चौधरी उनके बहुत करीब थे. उन्होंने अपना भाई खोया है. जिला प्रशासन ने पत्रकार आशुतोष चौधुरी के अंतिम संस्कार के लिए सारी व्यवस्था की. उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी.
अंतिम संस्कार के लिए एसडीओ ने जामताड़ा सीओ मनोज कुमार व जामताड़ा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी की सुनील किस्कू को अंतिम संस्कार के लिए दंडाधिकारी बहाल किया गया. दोनों पदाधिकारियों की देखरेख में अजय नदी किनारे शव की दाह संस्कार किया गया ।