आदिवासी-दलित व ओबीसी बहुल विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगा रथ
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल के दो अलग-अलग हिस्सों में दो परिवर्तन यात्राओं (रथयात्रा) को हरी झंडी दिखाई है। अपराह्न के समय पहली परिवर्तन यात्रा का आगाज उन्होंने बीरभूम के चिल्लर मैदान से किया। इसके पहले तारापीठ शक्तिपीठ में पूजा अर्चना करने के बाद वह इस मैदान में पहुंचे और परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
प्रदेश भाजपा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि तारापीठ से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा बीरभूम, बर्दवान, आसनसोल और बांकुड़ा होते हुए पुरुलिया में आकर खत्म होगी। यहां मूल रूप से आदिवासी जनजातियों के साथ-साथ ओबीसी बहुल समुदायों का वर्चस्व है। यहां रथ यात्रा के उद्घाटन से पहले संबोधन करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में परिवर्तन अवश्यंभावी है। लोगों ने मन बना लिया है कि ममता बनर्जी की सरकार को विदा करना है। उन्होंने कहा कि ममता ने विकास को बाधित किया है और केंद्र की ओर से बंगाल के किसानों और आम लोगों को मिलने वाली हर सुविधा को या तो रोका है या केवल तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की जेब में डाला है।
दूसरी रथ यात्रा की शुरुआत उन्होंने झाड़ग्राम में की। यह यात्रा झाड़ग्राम से शुरू होकर पश्चिम मेदिनीपुर और हुगली घूमते हुए हावड़ा में आकर खत्म होगी। मूल रूप से झाड़ग्राम जंगलमहल क्षेत्र का हिस्सा है जहां बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं। यहां के विधानसभा क्षेत्रों में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त बहुमत मिला था। भाजपा का टारगेट है कि इस परिवर्तन यात्रा के दौरान इन जिलों में पड़ने वाली विधानसभा सीटों पर बड़े पैमाने पर न केवल जनसंपर्क हो बल्कि ममता बनर्जी की सरकार की विफलताओं और केंद्र सरकार की ओर से बंगाल के लोगों को दी गई सौगात के बारे में विस्तार से बताया जाए। झाड़ग्राम में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मई में सत्ता परिवर्तन तय है। लोगों ने इसके लिए मन बना लिया है। इन दोनों परिवर्तन यात्राओं के बीच बीच में केंद्रीय और राज्य स्तर के शीर्ष नेता शामिल होते रहेंगे और जगह-जगह जनसभाएं भी होंगी।
उल्लेखनीय है कि आसन्न विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ता फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसके लिए व्यापक जनसंपर्क हेतु भाजपा ने पांच खंडों में रथयात्रा निकालने का निर्णय लिया है। पहली यात्रा की शुरुआत गत 6 फरवरी को नदिया जिले के नवदीप में हुई थी जिसे जेपी नड्डा ने ही हरी झंडी दिखाई थी। आज दो अन्य रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाई गई है। आगामी 11 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल आ रहे हैं जो कूचबिहार से चौथी रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। कुल मिलाकर भाजपा की राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा करीब एक महीने तक चलने वाली है जिस दौरान राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों से संपर्क और जनसभाएं करने का इरादा है।