अरवल ब्यूरो
अरवल – नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या सतरह में बेमौषम बरसात में हुये वर्जपात से जेश्री शर्मा के यहां मकान पर ठनका गिरने से उनके निवास स्थान पहुंचकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य व पूर्व नगर परिषद अरवल के उपाध्यक्ष ज्योति रंजन कुमार एवं अरवल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष बबन पासवान ने क्षतिपूर्ति का अवलोकन किया, उन्होंने इस मौक़े पर उपस्तिथ होकर गृहस्वामी से यह आश्वाशन दिया की आपदा राहत कोष से आपको हर सम्भव मदद दिलाने प्रयास हमारी रहेगी lगृहस्वामी जस्सी शर्मा के द्वारा बताया गया की शनिवार को मध्य रात्रि के रिमझिम बारिस के फुवारे में बिजली की कड़कडाहत बारिस से अधिक थी,घर में सपरिवार हम लोग सोये हुये थे,अचानक पास में हमारे धड़ाम से तेज आवाज हुई, आँखे खुली तो पास में पाया की दीवाल की छत छेद करते हुये चट्टाने आ गिरी है और बिजली लाईन की तेज चिंगारी से शार्ट सर्किट उत्पन्न हुई जिससे घर की दीवाल काले धब्बे से जहाँ तहां उभर आई, इसके बाद घर में लगे सभी स्विच बोर्ड दीवाल छोड़कर ज़मीन पर लुढ़क गए,तथा इलेट्रोनिक्स से संबंधित सारे सामान जलकर बिखर गए,इस अनहोनी में हम सभी परिवार बाल-बाल बचे मगर हल्की फुलकी इस बिजली के झटके से हाथ पैर में फोफ़ले बन आयी,मेरे और मेरे गृहनी को एवं घर की छत की ढलाई का नुकसान हो गया l मौक़े पर अरवल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष बबन पासवान ने कहा की हम बुद्धजीवी व समाजसेवी वर्गो से आर्थिक मदद कराने का हर सम्भव प्रयास करेंगे l