चालक एवं उप चालक गिरफ्तार
अरवल ब्यूरो
कलेर,अरवल:- सोमवार को कलेर राष्ट्रीय राजमार्ग 139 नंदिनी होटल के समीप वाहन जांच के दौरान कलेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी भारी मात्रा में एक ट्रक से विदेशी शराब किया बरामद |मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 139 नंदिनी होटल के समीप वाहन जांच के दौरान औरंगाबाद के तरफ से चलकर आ रही एक ट्रक को संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा रोका गया, इसी बीच पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली जिसमें अवैध रूप से विदेशी शराब रखा हुआ था, गाड़ी को जप्त कर थाना परिसर लाया गया इस संबंध में कलेर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि नंदिनी होटल के समीप वाहन जांच के दौरान औरंगाबाद के तरफ से आ रही ट्रक जिसका नंबर यूपी 71 टी 3328 है, जिसे रोका गया और गहनता पूर्वक जांच की गई जिसमें अवैध रूप से भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया है, उन्होंने बताया कि शराब को छिपाने के लिए गाड़ी के अंदर एक बॉक्स बनाया हुआ था उसके अंदर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है ,उन्होंने बताया कि चालक सोबराती शेख, गांव + जिला समस्तीपुर का रहने वाला बताया जाता है, एवं उप चालक दीपक कुमार ,ग्राम कंडली, जिला सोनीपत यूपी के रहने वाला बताया जाता है| गिरफ्तार चालक एवं उप चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है मिली जानकारी के अनुसार शराब की खेप हरियाणा से समस्तीपुर जा रही थी संवाद प्रेषण तक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार के मौजूदगी में शराब की गिनती की जा रही है|