सुभाष निगम
नई दिल्ली/कर्नाटक । केंद्रीय इस्पात मंत्री  रामचंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को  कर्नाटक के मैंगलोर के कावूर में केआईओसीएल मॉडर्न टाउनशिप की आधारशिला रखी। इसके तहत  62 इकाइयों का निर्माण किया जा रहा है और निर्मित क्षेत्र का विस्तार 600 वर्ग मीटर से 900 वर्ग मीटर किया जा रहा है ताकि सभी कर्मचारी टाउनशिप में रह सकें । श्री सिंह 19 से 21 फरवरी तक इस्पात मंत्रालय के तत्वावधान में एक सार्वजनिक उपक्रम केआईओसीएल के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने शिलान्यास स्थल पर पौधरोपण भी किया। पेलेट प्लांट यूनिट  में उनके आगमन पर वहां के लोगों ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। उन्होंने केआईओसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें राष्ट्र में योगदान देने के लिए उत्साहपूर्वक काम करते रहने का आह्वान किया। बाद में उन्होंने पीपीयू मॉडल रूम, फिल्टर प्लांट और पेलेट प्लांट सुविधाओं का दौरा किया। यात्रा के दूसरे दिन, श्री सिंह मैंगलोर के पनम्बूर में केआईओसीएल की ब्लास्ट फर्नेस यूनिट में भूमि पूजन करेंगे और कोक ओवन प्लांट का शिलान्यास करेंगे। मंत्री का उसी दिन एनएमपीटी पोर्ट सुविधाओं, पनम्बूर का दौरा करने का कार्यक्रम है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *