जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि मनाई गई
पटना । महानगर भारतीय जनता पार्टी ओ बी सी मोर्चा द्वारा आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि स्थानीय कंकड़बाग कॉलोनी स्थित राजा उत्सव हॉल में काफी उत्साह सेओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश साह की अध्यक्षता में मनाई गयी ।
मुकेश साह ने कहा कि इन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में हर वर्ग के लोगो की सेवा की, जिन्हें देश की जनता आज भी याद करती है।
वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी”सन्त”ने कहा कि ठाकुरजी ने प्रदेश के विकास मे काफी काम किया साथ ही गरीब,दलित,अल्पसंख्यक की आरक्षण देकर मदद की। मोर्चा की ओर से मुकेश साह ने मरणोपरांत कर्पूरी ठाकुर को देश हित मे “भारत रत्न”सम्मान देने हेतु केंद्र सरकार से मांग की ।
पुण्य तिथि मे भाग लेने वालो में वार्ड-31 की समाज सेविका ममता साहू,सजनी देवी, शर्मिला देवी,विजय गुप्ता, निशा कुमारी,रजनीश कुमार,चंदन कुमार,अभिषेक शर्मा,रजनी देवी,राजेश प्रसाद शर्मा,रानी देवी,सीता देवी,धर्मेंद्र दुबे,सन्नी कुमार,मनमोहन एव बैजनाथ कुमार प्रमुख थे। अंत में डा.विजय कुमार सिंह के निर्गुण गायन के बाद सभा संपन्न हुई ।