केन्द्रीय इस्पात मंत्री आर.सी.पी. सिंह ने दुर्गापुर स्टील प्लांट का किआ निरीक्षण
विजय शंकर
पटना : एमएसटीसी लिमिटेड कार्यालय के उद्घाटन करने के क्रम में कोलकाता पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने देश में सार्वजनिक क्षेत्र की दस सबसे बड़ी कंपनियों में से एक माने जाने वाली सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) का भी दौरा किया। यहां पहुँच कर श्री सिंह ने कंपनी के अलॉय स्टील प्लांट की कार्यशैली का जायजा लिया और साथ ही अधिकारियों के साथ इस्पात सेक्टर से जुड़े विभिन्न अहम विषयों जैसे घरेलू निर्माण, सुरक्षा उद्योगों, इंजीनियरी, बिजली, रेलवे, मोटरगाड़ी के साथ साथ बाजार में बिक्री के लिए तैयार होने वाले इस्पात को लेकर विस्तृत चर्चा की।
श्री सिंह ने सेल विज़िट के बाद सेल के एकीकृत इस्पात कारखाने दुर्गापुर इस्पात प्लांट (डीएसपी) का भी दौरा किया, जहां उन्होंने वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण के नियमों के अंतर्गत इस्पात मंत्रालय के लक्ष्यों को पूरा करने की प्रतिबद्धता दिखाई। वृक्षारोपण अभियान के जरिए उन्होंने संदेश दिया कि पर्यावरण हितों को ध्यान में रखते हुए ही इस्पात सेक्टर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। मंत्री जी ने सेल-डीएसपी की पहल पर चलाए जा रहे सीएसआर सेंटर का भी दौरा किया। सेंटर की कार्ययोजनाओं को देखने के बाद श्री सिंह ने समाज के निरंतर विकास की दिशा में योगदान देने हेतु और हाशिये पर खड़े लोगों के विकास के लिए सार्थक अभियान चलाने के लिए सीएसआर सेंटर से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि समाज में इस तरह के कल्याणकारी मुहिम बेहद जरूरी है।
इसके साथ ही श्री सिंह ने निवेदिता मेडिकल सेंटर का भी भ्रमण किया, जो सेल-डीएसपी के सीएसआर उपक्रम का हिस्सा है और सभी बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रहे) परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभा रहा है। श्री सिंह ने डीएसपी सेल में व्हील एंड एक्सल प्लांट का दौरा किया। यह भारतीय रेलवे की निरंतर बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने वाली जाली पहिया और धुरों को बनाने में माहिर है। डीएसपी ने भारतीय रेलवे के लिए एलएचबी व्हील्स और एलएचबी एक्सल को सफलतापूर्वक विकसित करती है।
महिला समाज और सेल कन्या शिक्षा निकेतन का दौरा किया | उन्होंने कहा कि राष्ट्र की तरक्की के लिए महिलाओ का शिक्षित व सशक्त होना जरूरी है | समाज के वंचित वर्ग के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठन डीएसपी महिला समाज और कन्या शिक्षा निकेतन का दौरा करते हुए संस्थानों के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को सराहा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश का विकास महिला शिक्षा व सशक्तिकरण के बिना संभव नहीं है और बीपीएल परिवारों की महिलाओं को शिक्षा-दीक्षा उपलब्ध करा कर यह संस्थाएं एक मजबूत समाज का निर्माण कर रही हैं।
स्वामी विवेकानंद का कहना था कि महिलाओं की स्थिति में सुधार के बिना विश्व का कल्याण नहीं हो सकता क्योंकि पंछी के लिए एक पंख के साथ उड़ान भरना मुश्किल है। देश की तरक्की के लिए हमें भारत में महिलाओं को सशक्त बनाना होगा। क्योंकि एक बार जब महिला कदम आगे बढ़ लेती है तो परिवार आगे बढ़ता है, समाज आगे बढ़ता है और राष्ट्र विकास की ओर आगे बढ़ता है।
महिला सशक्तिकरण की इसी दिशा में अमूल्य योगदान दे रहे सेल-डीएसपी के उपक्रमों का दौरा केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने किया। इन संस्थानों में श्री सिंह का स्वागत फूलों के साथ व आरती उतारकर सांस्कृतिक रूप से किया गया। श्री सिंह ने समाज के वंचित वर्ग के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठन डीएसपी महिला समाज के प्रयासों और नारी सशक्तिकरण में उनकी पहल को सराहा। साथ ही महिलाओं के विकास व प्रगति की लिए अहम योगदान देने के लिए डीएसपी महिला समाज के कार्यकर्ताओं को बधाई भी श्री सिंह के द्वारा प्रेषित की गई।
इसके अतिरिक्त श्री सिंह ने सेल-डीएसपी के सामाजिक उपक्रम कन्या शिक्षा निकेतन का भी दौरा किया। यह संस्थान सेल-डीएसपी की सीएसआर मुहिम के अंतर्गत संचालित है और गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रही बालिकाओं को शिक्षा-दीक्षा मुहैया करवाते हुए नारी शक्ति को मजबूती देने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। कन्या शिक्षा निकेतन में बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी मौजूद अतिथिगणों का मन मोह लिया। श्री सिंह ने शिक्षा निकेतन को विज़िट करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए महिला सशक्तिकरण बेहद आवश्यक है और इसके लिए हमारी बालिकाओं को सुशिक्षित होना जरूरी है। कन्या शिक्षा निकेतन बीपीएल परिवारों की बालिकाओं की शिक्षा के लिए जो अभियान चलाए हुए है, उसे मंत्री जी ने सराहनीय कदम बताया।