नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : अखिल भारतीय किसान महासभा ने जलजमाव के कारण रबी फसल की बुवाई नहीं होने वाले जमीन का मुआवजा देने की मांग की है,
संगठन के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ,सचिव रामाधार सिंह, सह सचिव राजेंद्र पटेल, ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि वैशाली जिला के देसरी पातेपुर, सहदेई बुजुर्ग ,हाजीपुर, महुआ ,लालगंज ,वैशाली ,राजापाकर सहित सभी प्रखंडों में 70 से 75% जमीन जलजमाव के कारण परती रह गया, खरीफ फसलों के लिए इन परती जमीनों का किसान महासभा के द्वारा आंदोलन करने, कृषि मंत्री से प्रतिनिधिमंडल मिलने के बाद ,₹6800 प्रति हेक्टर कृषि इनपुट सब्सिडी देने का निर्णय सरकार ने लिया, परंतु उस जमीन में रबी फसल की भी खेती नहीं हो सकी, इसलिए जमीन परती रह गया ,नेताओं ने रवि फसल के दौरानपरती रह गए जमीन के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी देने ,जल निकासी का स्थाई प्रबंध करने, नीलगाय, घोडपरासो से फसलों की रक्षा करने की मांग की है, नेताओं ने कहा कि बिहार के अनेक जिलों में जलजमाव के कारण खेत पढ़ती रह गया है