सुबोध,
किशनगंज 29 जनवरी ।प्रधानमंत्री के मन की बात की 97वीं कड़ी का प्रसारण सुनी गयी। ।नगर में बुथ स्तर पर लोगों ने मन की बात के प्रसारण से जगह -जगह लोग जुड़े और उत्साहित भी दीखें मन की बात के प्रमुख अंश को नोट बुक पर भी उतारा गया।
नगर क्षेत्र में मन की बात संयोजक पुर्व सैनिक प्रकोष्ठ के हरिकिशोर के आवास पर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष कुमार विशाल उर्फ डब्बा की अध्यक्षता में पार्टी नेता सहित आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित शामिल दीखे और तनमयता से मन की बात सुनी गयी।इसके अलावे मन की बात कार्यक्रम अलग अलग बूथ में जिला एवं नगर के पदाधिकारियों द्वारा आमजनों के साथ सुना गया जिसमें बूथ संख्या 246 में जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार साहा,269 में जिला मीडिया प्रभारी जय किशन प्रसाद कुशवाहा, 278 में संयोजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ हरि किशोर साहा, 216 में नगर उपाध्यक्ष गगनदीप सिंह, 270 में नगर मीडिया प्रभारी कौशल आनंद द्वारा, 247 में नगर अध्यक्ष कुमार विशाल और आशीष कुमार द्वारा 279 नंबर बुथ पर सुनी गयी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 97वीं संस्करण में कहा कि जनवरी का महीना इभेंटफुल होता है।इस महीने, 14 जनवरी के आसपास उत्तर से दक्षिण तक और पूर्व से पश्चिम तक, देश-भर में त्योहारों की रौनक होती है।उन्होंने
इसके साथ ही विभिन्न प्रेरक प्रसंगों पर घंटे भर की चर्चा में लोगों को उत्साहित करते रहें।पीएम के मन की बातों तृष्णा लोगों मे अंत तक बनी रही ।
अंत में पीएम ने संबोधन कहा कि गणतंत्र को मजबूत करने के हमारे प्रयास निरंतर चलते रहने चाहिए। गणतंत्र मजबूत होता है ‘जन-भागीदारी से’, ‘सबका प्रयास से’, ‘देश के प्रति अपने-अपने कर्तव्यों को निभाने से’, और मुझे संतोष है, कि, हमारा ‘मन की बात’, ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सेनानियों की बुलंद आवाज है और समाप्त होते ही कहा कि धन्य है हमलोग कि आपके जैसा प्रधानमंत्री भारत के लोगों को मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *