सुबोध,
किशनगंज 14 मई । व्यवहार न्यायालय, किशनगंज परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । आयोजन का उद्घाटन अजीत कुमार सिंह प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज, श्रीकांत शास्त्री जिला पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज, रजनीश रंजन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज , आसुतोष पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय किशनगंज, मनीष कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय किशनगंज के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय के कुल 99 मामलें जिसमें परिवार न्यायालय के 02 मामलें, दावा वाद के 01 मामलें, अपराधिक शमनीय 88 मामलें एवं विधुत विभाग के 08 मामलें सम्मिलित हैं ।इसमें 01 दावा वादों में कुल-4,25,000/- का समझौता हुआ । बैंक ऋण के कुल 374 मामले में कुल रूपये 1,87,43,376/- का तथा 16 टेलीफोन बिल से संबंधित मामलों में कुल रूपये 1,03,252/- का समझौता हुआ।
राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठ के न्यायिक सदस्य (1) अजीत कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम किशनगंज (2) आशुतोष पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय,किशनगंज (3) मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय,किशनगंज (4) डी० के पाण्डेय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी (5) श्याम नाथ साह मुंसिफ, किशनगंज एवं (6) श्री संदीप साहिल, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी,किशनगंज थे । इन छ: पीठों में गैर न्यायिक सदस्य के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के पैनल अधिवक्ता क्रमशः टार्जन कुमार दास, अमित कुमार, अनिन्दा कुमार दास, पंकज कुमार, मनिन्द्र प्रसाद तथा सैयद अतहर अब्बास की प्रतिनियुक्ति की गई थी ।
राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन के मौके पर प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पीठ के सदस्यों एवं अन्य पदाधिकारियों से अपील किया की पक्षकारों को ध्यान में रखते हुए मामलों का निपटारा उदारता पूर्वक एवं नियमानुसार करें तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज श्री रंजन ने पक्षकारों से विशेष अनुरोध किया कि वे अपने-अपने वादों का निष्पादन शांति पूर्वक एवं कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सुरक्षात्मक रूप से करें | उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी भीड़ देखी गई | जहाँ जिले के विभिन्न क्षेत्रो से आए पक्षकारों ने अपने-अपने वाद का निष्पादन करवाने में काफी सक्रिय भूमिका निभाई | पक्षकारों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिए जगह-जगह सहायता केंद्र पर साथ ही प्रत्येक पीठ में दो-दो पारा विधिक स्वंय सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी | उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कर्मी मो० तौसिफ आलम,राजीव दीक्षित के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण ने काफी सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *