सुबोध,
किशनगंज 10 फरवरी।किशनगंज डिस्ट्रिक क्रिकेट ऐसोसिएशन (केडीसीए)के तत्वाधान में आयोजित अर्जून ट्रॉफी आईपीएल के तर्ज पर किशनगंज प्रीमियर लीग (केपीएल) के दुसरे दिन शुक्रवार को किशनगंज सुपर किंग बनाम किशनगंज वारिवर्स के बीच मैच शुरू हुआ । इस दौरान केडीसीए सचिव परवेज आलम गुड्डू सहित अन्य सदस्य, दोनों टीम के कप्तान एवं ऐमपायर के समक्ष स्व. अर्जून अग्रवाल के वारिस बीकू अग्रवाल ने टॉस उछाला और किशनगंज सुपर किंग टीम टॉस जीतकर खेल मैदान में उतरा।मैदान में उतरते ही खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से दर्शकों में अच्छी उत्साह रही और चौके व छक्के लगने पर दर्शकों ने तालियों की गरगराहट से स्वागत भी किया।
वही उद्धाटन मैंच के पहले दिन किशनगंज पैंथर्स टीम बनाम किशनगंज टाइटंस टीमों का मैदान में दमदार प्रदर्शन रहा और पैंथर्स टीम ने टाइटंस टीम को 26 रन से हराया।वही मैदान में पैंथर्स टीम ने पहली पारी में टाइटंस टीम को 207 रन का लक्ष्य दिया था मगर टाइटंस टीम के सराहनीय प्रदर्शन के बाबजूद भी अपने प्रदिद्वंदी टीम के लक्ष्य को नही भेद पाया और 21 ओवर के अंतिम ओवर के तीन गेंद शेष रहते हुए मात्र 180 रन ही पूरा कर सके थे। टाइटंस की टीम 26 रन से हार हुयी।
केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन ने उद्घाटन मैच में दोनो टीमों के खिलाडिय़ों का अभिवादन कर कहा कि जीत हार तो हमेशा खेल के मैदान में ही होती है ।हारकर भी जो जीत ले वही मुक्कदर का सिकेन्दर होता है।उन्होंने उद्घाटन मैच में जीतने वाले पैंथर्स टीम के कप्तान सहित सभी खिलाडियों को बधाई दिया और रनर टीम की सराहना भी की।श्री जैन ने कहा कि इस लीग मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ी जीत या हारकर भी जाएगा तो अपने भविष्य को बनाने की दिशा में एक कदम आगे जरूर बढायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *