सुबोध,
किशनगंज 21 मार्च। जिला अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के चुरली उच्य विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के द्वारा प्राथमिक शिक्षा वर्ग का रविवार से शुभारंभ हुआ ।पहले दिन रात्रि भोजन में मंत्रोच्चारण के साथ अनुशासित स्वयंसेवक। यह जानकारी संघ के जिला कार्यवाह देव दास ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा कि 20से 28 मार्च तक चलने वाली इस शिक्षा वर्ग में 103 स्वयंसेवक विभिन्न क्षेत्र से शामिल हैं। आज सुबह से सत्र चालू है। इस का आयोजन का उदेश्य है संगठन की शाखा संचालन में प्रशिक्षित शिक्षक की आवश्यकता की पूर्ति तथा संघ कार्य का विस्तार हो।
जिला कार्यवाह दास ने बताया कि इस शिक्षा वर्ग में न्यूतम आयु 14 वर्ष और न्यूतम शिक्षा आठवीं पास होना चाहिए।कर्तव्यनिष्ठा,सत्यनिष्ठा,राष्ट्रभक्ति, अनुशासन प्रियता एवं विनशीलता आदि गुणों से परिपुर्ण ईश्वरीय कार्य अर्थात संघ कार्य के लिए यह प्राथमिक शिक्षा वर्ग की आवश्यकता स्वयंसेवकों के लिए अनिवार्य है।संघ कार्य के विस्तार में व्यक्ति का निर्माण के लिए समय -समय पर ऐसे वर्ग आयोजित होती रहती है।