किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज ।बिहार के किशनगज में पिकअप वेन में बने गुप्त बॉक्स से विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त और एक आरोपी गिरफ्तार।
अधीक्षक उत्पाद विभाग के सत्तार अंसारी ने गुरूवार को बताया कि आज सदर थाना क्षेत्र बलौक चौक चेकपोसट से बिना नम्बर के पिकअप में बने गुप्त बाक्स में छुपाकर ले जा रहा था और तलाशी में शराब की खेप बरामद हुयी। जिसमें
से इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल का 672 बोतल 252 लीटर, 180 एमएल का 48 बोतल 9लीटर, रायल चैलेंज 375एलएल का 72बोतल 27 लीटर, एवं मैकडोवल न01 375 एमएल का 192 बोतल, कुल 984 बोतल में 360 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुयी । डालकोला में कमपोजिट चेकपोस्ट के भय से शराब दालकोला से भाया किशनगंज/अररिया से पूर्णिया ले जा रहा था। इसी क्रम यहां पिकअप वेन पकड़ी गयी। गिरफ्तार आरोपी मिथलेश कुमार चौधरी पिता महेश चौधरी के हाट थाना क्षेत्र पुर्णिया जिला निवासी है।
