सुबोध,
किशनगंज 13 अक्टूबर ।जिले के सदर अस्पताल सहित कोचाधामन, दिघलबेंक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ.अशोक कुमार ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले अस्पताल परिसर व वार्डों की साफ सफाई देखी। इसके बाद स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर के साथ स्टाक रजिस्टर, जननी सुरक्षा योजना समेत दवाओं की बाबत जानकारी हासिल की। उन्होंने कर्मियों को समय से ड्यूटी पर आने तथा मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली| निरीक्षण के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार डॉ सनोज कुमार ,श्री एजाज अफजल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।

सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मिशन 60 दिवस पर कार्य शीघ्र करने का निर्देश
निरीक्षण में अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. अशोक कुमार ने सुबह सदर अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली एक-एक सुविधाओं की बारीकी से जानकारी ली और कुल मिलाकर वह व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। वह दवा काउंटर पर गए और वहां पर मौजूद दवा की सूची को देखा। साथ ही पूछा कि महीने में कितनी दवा की खपत होती है। कौन-सी दवा सबसे अधिक खपत होती है। इसके बाद वह सामान्य ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर, दंत रोग के ओपीडी और एक्सरे सेंटर भी गए। वहां पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को जांचा और परखा। इसके बाद उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर आलम से अस्पताल में सभी तरह की दवा मौजूद रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल में कर्मियों की हाजिरी को भी देखा। ओपीडी से लेकर लेबर रूम तक गए और वहां पर मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली। लेबर रूम के स्थिति संतोषजनक पाई गई। उन्होंने एस एन सी यू के निरीक्षण के दौरान कहा कि किसी भी बच्चे की मृत्यु इलाज के अभाव में नहीं होनी चाहिए, यदि उनकी स्थिति गंभीर हो रही है तो रेफर कर दिया जाए। वही उन्होंने मिशन 60 दिवस के आलोक में अस्पताल परिषर में आवश्यक कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया है ।

दिघलबेंक में आशा, एएनएम् की समीक्षा बैठक
जिले में निरीक्षण के क्रम में अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ.अशोक कुमार ने दिघलबेंक में आशा, एएनएम् की समीक्षा बैठक में भाग लिया जिसमें उन्होंने प्रसव सुविधा, कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण,परिवार नियोजन, रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ, प्रसव पूर्व एवं पश्चात जांच, गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग और टेलीमेडिसिन सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर चर्चा की। आरसीएच पोर्टल एवं अनमोल एप पर योग्य दंपत्ति, गर्भवती माता एवं नवजात शिशु के पंजीकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है। इसमें प्रखंड स्तर से स्वास्थ्य उपकेंद्र की जितने भी गर्भवती माता, नवजात शिशु आते हैं या चिह्नित होते हैं उनको यथाशीघ्र आरसीएच पोर्टल पर इंट्री करने हेतु निर्देश दिया गया है।
अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने के लिहाज से नियमित निरीक्षण आवश्यक
अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए गये हैं , साथ ही नियमित निरीक्षण का भी निर्देश दिया गया है. इससे जमीनी स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता के मनोबल में वृद्धि होगी। अस्पताल के प्रसव कक्ष, अस्पताल परिसर, ओटी, परिसर की पूरी साफ सफाई नियमित रूप से किया जाना आवश्यक है । उन्होंने कहा 12 वर्षों से ऊपर के लोगों का शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण करवाना, मास्क लगाना, बार – बार हाथ धोना और हमेशा उचित दूरी का पालन करना बेहद आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *