सुबोध,

किशनगंज ।लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के आगमन से पहले मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम के द्वारा नगर के छठ घाटों क निरीक्षण किया गया।मौके पर एसडीएम अमिताभ गुप्ता ,एसडीपीओ अनवर जावेद एवं कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार की टीम ने घाटो पर आवागमन ,नदी में जल की गहराई एवं साफ-सफाई इत्यादि का विभिन्न सभी छठ घाटों के निरीक्षण में पहुंचे।

इस निमित अधिकारियों के टीम द्वारा देव घाट खगड़ा,डेमार्केट धोबी घाट,प्रेम पुल रूईधाशा ,रमजान पुल गांधी घाट एवं घोड़ा मरा पुलिस लाईन छठ घाट सहित अन्य सभी प्रमुख छठ घाटों पर निरीक्षण किया गया।वही नगर परिषद के सफाई सुपरवाजर लड्डू के देख-रेख में सफाई कर्मी एवं मजदूरों द्वारा साफ -सफाई एवं छठ घाट का मरम्मतीकरण गति पर है।

उल्लेखनीय है कि लगातार चार दिनों तक चलने वाली लोक आस्था महाछठ पर्व 2022 दिनांक 28 अक्टूबर को नहाय खाय,29 को खरना ,30 अक्टूबर को संध्या में पहला अर्घ्य एवं 31 अक्टूबर सोमवार सुबह को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समापन व वर्ती के द्वारा पारण होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *