सुबोध,
किशनगंज 25 मार्च ।किशनगंज जिला अंर्तगत बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाड़ी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय, भाटाबाडी के मैदान में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में *”प्रशासन आपके द्वार”*विशेष शिविर का आयोजन हुआ।इस अवसर पर डीएम श्री शास्त्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया ।शिविर में मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत स्थानीय विद्यालय के बच्चो ने स्वागत गान के साथ किया।इस विशेष कैंप में डीएम ने अपील किया है कि जो लोग जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं,उनके लिए जिला प्रशासन हाजिर है,आप बहादुरगंज प्रखंड के लोग शिविर का लाभ उठाने हेतु अवश्य पहुंचे।जिलाधिकारी ने जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना । तदनुसार ऑन स्पॉट समस्या का समाधान किया जा रहा है।
शिविर के मंच पर स्थानीय रहमानगंज निवासी कृषि विभाग के सेवा निवृत उप निदेशक डॉ. पी.पी.सिन्हा ने  मंच पर डीएम से मिले और उनको सम्मान स्वरूप  डॉ. सिन्हा ने स्वरचित पांच पुस्तक भेंट कर आभार प्रकट किया।
वही इसके पूर्व विद्यालय के बच्चो ने कार्यक्रम में आकर्षक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया है।डीएम ने छुपी प्रतिभा की काफी सराहना करते हुए जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य आयोजनों पर इनको शिरकत करवाने और निखारने का निर्देश उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता को दिया है।
इस अवसर पर शिविर में विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा आपूर्ति,सामाजिक सुरक्षा,स्वास्थ्य,ग्रामीण विकास,राजस्व, श्रम,मनरेगा,आईसीडीएस,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (नल जल योजना),पंचायत राज,अल्पसंख्यक कल्याण(अल्पसंख्यक रोजगार ऋण,मुस्लिम परित्यकता
योजना)कृषि,पशुपालन,बैंक,मत्स्य, कबीर अंत्येष्ठि योजना,आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड,राशन कार्ड,पेंशन,विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त,शिक्षा,उद्योग, सहकारिता, आरटीपीएस (जाति ,आवासीय, आय),मेडिकल कैंप,बाल संरक्षण,अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग का स्टॉल लगाया गया है। संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।डीएम ने शिविर में लगाए गए सभी स्टॉल का निरीक्षण/भ्रमण किया है।मौके पर डीएम के द्वारा श्रम कार्ड हेतु निबंधन,राशन कार्ड निबंधन, ऋण वितरण,कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण, मनरेगा जॉब कार्ड वितरण, पोषण कार्यक्रम अंतर्गत गोद भराई करवाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *