किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज ।बिहार के पुर्वान्चल जिला किशनगंज के रूईधाशा निवासी अधिवक्ता समीर दुबे का फर्जी जज होने का खुलासा हुआ है । पश्चिम बंगाल डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने किया गिरफ्तार क्योकि सिलीगुड़ी में ठगी का मामला दर्ज था ।
जानकारी के मुताविक पश्चिम बंगाल दार्जिलिंग/सिलीगुडी (डीडी) के अधिकारियों ने बुधवार को उसे गिफ्तार कर किशनगंज न्यायालय में पेसी के बाद देर शाम तक ट्रजिंट रिमांड पर लिया और गुरूवार को सिलीगुड़ी न्यायालय में पेसी के बाद डी डी अधिकारी के द्वारा उससे 14 दिनों का रिमांड पर लेकर मामले में गहन पुछताछ कर जारी है।
उल्लेखनीय है कि इस फर्जी जज ने सिलीगुड़ी शहर के व्यापारी से 91लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में भक्तिनगर थाने में पीड़ित व्यापारी द्वारा 28 जून को शिकायत दर्ज कराई गई थी और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा के निर्देश पर इस मामले की जांच डीडी यानि डिडेक्टिव डिपार्टमेंट को सौंपी गयी।