सुबोध,
किशनगंज 20 जुलाई । सीमावर्ती जिला किशनगंज से सटे बंगाल एवं बिहार के लोगों के रेल यात्रियों के लिए आवागमन में एक और सुविधा जुड़ने की उमीद जगी है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने यह जानकारी दिया है।
पार्टी जिलाध्यक्ष गोप ने कहा कि पूर्वोत्तर द्वार को जोड़ने वाली यहा के प्रमुख रेलवे स्टेशन पर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से ट्रेन संख्या 13141अप एवं 13142 डाउन (तीस्ता -तोरसा) के ठहराव की मांग की गयी है।उन्होंने कहा कि उक्त तीस्ता-तोरसा यात्री ट्रेन के ठहराव की मांग में ईमेल सत्ता से आवेदन भेजकर एवं फोन पर संपर्क कर यहा के भोगोलिक परिवेस में आम जनता को लाभ पहुंचाने की बात रखने के उपरांत ट्रेन ठहराव की मांग पर संतोषजनक जबाव प्राप्त हुआ है।उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में आशा है कि शीध्र ही उक्त ट्रेन की ठहराव शुरू हो जाऐगी।
उल्लेखनीय है कि ट्रेन संख्या 13141अप एवं 13142 डाउन (तीस्ता -तोरसा)सियालदह से अलीपुरद्वार आवागमन करती आ रही है मगर यहा के रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में टहराव नही है।