सुबोध,
किशनगंज 19 अक्टूबर ।बिहार के सीमावर्ती जिले किशनगंज में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) ने कश्मीर को भारत का अंग नही मानने का मामला उजागर होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एवीभीपी) जिला भाजपा एवं अन्य कई संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। वही आज जिला शिक्षा परियोजना परिषद कार्यालय रूईधाशा किशनगंज का के एवीभीपी छात्र एवं भाजपा नेताओं ने घेराव किया और बीईपीसी के खिलाफ नारेवाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के छात्रों के साथ हम सभी खड़े है क्योंकि बीईपीसी के मुताविक कश्मीर को भारत का अंग नही बताना शर्मनाक घटना है क्योंकि सातवीं कक्षा के अग्रेजी प्रश्न पत्र में कश्मीर को अलग राष्ट्र बताया गया है।वर्ष 2017 में तत्कालिन महागठबंधन की सरकार में भी एक बार यही भूल हुई थी । लेकिन क्या – भूल बार -बार हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज फिर महागठबंधन की सरकार है तो माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा परियोजना परिषद के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में सातवीं के प्रश्न पत्र में कश्मीर को भारत से अलग राष्ट्र बताना सोची- समक्षी साजिश है।भूल बार -बार नही होती है। यह मुस्लिम तुष्टिकरण के दुर्भावना से ग्रस्ति है।अगर ऐसा नही है तो क्या सरकार बीईपीसी के उन अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करेगी जिसने भी ऐसी भूल की है । सरकार से हमारी यह मांग भी है कि प्रश्न पत्र में कश्मीर को अलग राष्ट्र बताने वाले विभागीय अधिकारियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग करता हूं ।क्योंकि कश्मीर भारत का अंग था ,है और रहेगा ।मौके पर बीईपीसी कार्यालय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र एवं भाजपा नेतागण प्रमुख उपस्थित रहे और एवीभीपी छात्रों ने मांग -पत्र सौपा।
