सुबोध, ब्यूरो किशनगंज

किशनगंज 15 अगस्त ।आजादी के 78वां वर्षगांठ पर सरस्वती विद्यामंदिर में भारत माता पूजन सह झंडोत्तोलन संपन्न।इस अवसर पर विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष शिशिर दास ने राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा फहराया। इस अवसर पर भारत माता के पूजनोंपरान्त झण्डोतोलन किया गया।मौके पर विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष सह सेवा निवृत प्रो.नंद किशोर पोद्दार ,आरएसएस के जिला सह संघचालक अमर चंद यादव, प्रांतीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के देव दास , विचार मंच के सभी प्रमुख प्रतिनिधि , विद्यालय समिति के अधिकारीगण, विद्यालय प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी, विद्या मंदिर के सभी शिक्षक व शिक्षिका एवं शिक्षार्थी सभी छात्र सहित आमंत्रित अभिभावकगण झण्डोतोलन समारोह के साक्षी बनें।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सह विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दास ने शहीदों को श्रद्धांजलि उपरांत अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के सफलता के बाद आजादी के 78 वां झण्डोतोलन के शुभअवसर पर उपस्थित सभी सम्मानित अथितियों विद्यालय परिवार एवं भैया -बहनों के अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। साथ ही आजादी के शहीदों की याद किया।उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्यामंदिर के छात्र देश के अनुशासित भविष्य है।जो राष्ट्र निर्माण में अहम भुमिका निभाएंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दास ने कहा कि विद्यालय में नन्हें -मुन्ने छात्र के भविष्य निर्माण में दिन -रात योगदान देने वाले आचार्यों का भी आभारी हूं।यहा के छात्र शिक्षा,अनुशासन एवं राष्ट्रहित का जज्बा लेकर ही वाहर आते है।यही छात्र भारत के भविष्य होगें।
उन्होंने कहा कि आजादी के मायने हमें भारतीयता की पहचान मिली है और इस अवसर पर हमसब मिलकर जगह-जगह भारतीयता के सम्मान में ही तिरंगा फहराते हैं।इस अवसर दिल्ली के लाल किला से देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का देशवासियों के नाम संबोधन से सभी अवगत होंगे।अब नये भारत अब वैश्विक स्तर पर अपनी भुमिका के लिए जाने जाते हैं। और हमारे देश के तिरंगें को एक अलग सम्मान मिला है।
संबोधन पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा अपने सांस्कृतिक परिचय में घोष प्रमुख अमित जायसवाल के दिग्दर्शन में घोष ध्वनि मंत्र मुग्ध एवं राष्ट्रीयता भाव जगाता हुआ प्रदर्शन,छात्रों के संबोधन एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों से सम्मानित अथितियों का स्वागत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *