सुबोध,
किशनगंज 06 जुलाई । बिहार का किशनगंज जिला जहा हिन्दु अल्पसंख्यक एवं नॉर्थ के लिए चिकेन नेक के रूप में जाना जाने वाले जिला के भारतीय जनता पार्टी इकाई ने अखंड भारत में बात रखने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती के शुभ अवसर पर बुधवार को माता गुजरी मेमोरियल यूनिवर्सिटी परिसर में रक्त दान एवं पौधा लगाकर मनाया गया।इससे पूर्व कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ में श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित विधान पार्षद सह उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित कौशिक, नगर अध्यक्ष राहुल, सोनू कुमार ,नगर महामंत्री अरविंद मंडल एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं ने की युवा मोर्चा के द्वारा एवं नेहरू युवा केंद्र के साझा प्रयास से माता गुजरी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आभाष कुमार निक्की एवं नेहरू युवा केंद्र के शाहजहां, मुन्ना सिंह एसएसबी के कमांडेंट मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप द्वारा माता गुजरी यूनिवर्सिटी परिसर में मनीष सिन्हा के नेतृत्व में पौधा लगाने का कार्यक्रम चलाया गया ।
इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत एसएसबी के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । यहा 2 दर्जन से अधिक पौधारोपण एवं उस पौधे के पालक युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जन संघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता में 06 जुलाई 1901 बलिदान दिवस (निधन) 23 जून 1953 ई.मनाया जाता है।आप शिक्षाविद् चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे।