सुबोध,
किशनगंज 26 नवम्बर ।बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगज में खास तौर पर युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है हालांकि यही स्थिति करीब -करीब पुरे देश भर में है। नशामुक्त भारत को साकार करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के शुभअवसर पर ओउम् शांति प्रजापिता ईश्वरीय ब्रह्माकुमारी की टीम के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में किशनगंज जिले के युवाओं को चलचित्र के माध्यम नशा के कु -परिणाम से अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर ओउम् शांति की टीम शहर के प्लश-2 इन्सान स्कूल , नेताजी सुभाष पल्ली चौक एवं मंडल कारा किशनगंज में बंदियों के बीच चलचित्र के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान से पधारे ओउम् शांति ईश्वरीय ब्रह्माकुमारी के बी.के.राजश्री धवन ने नशे के कुप्रभाव से अवगत कराया और कहा कि ऐसी घटना नशेड़ियों के साथ घटित होती रहती है । जिसमें नशा करने वाले लोग कैंसर जैसे घातक बीमारी का शिकार हो जाते हैं फिर तो पश्चाताप के शिवा कुछ शेष नहीं बचता है।फिर उन्होंने लोगों को जीवन में हर प्रकार के नशा से दुर रहने की संकल्प भी दिलाया।
मौके पर ओउम् शांति किशनगंज केन्द्र की संचालिका बी.के.सुमन दीदी,भी के गणेश एवं बी.के.धनंजय उपस्थित रहें।