सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 03 दिसंबर ।बिहार पैक्स चुनाव के चौथे चरण में किशनगंज जिला के किशनगंज ,दिघलबैंक एवं टेढ़ागाछ प्रखंड में उत्साह के साथ पैक्स मतदाता कर रहे है मतदान । सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
वही किशनगंज प्रखंड के हालामाला पंचायत में पैक्स चुनाव मतदान के लिए कुल आठ बुथ केन्द्रों पर 53सौ तैंतीस मतदाता मतदान कर रहे हैं। चुनाव मैदान में कुल सात प्रत्याशियों का मतदाताओं द्वारा भाग का फैसला होने जा रहे हैं।वही शांतिपूर्ण मतदान के बीच सिटिंग पैक्स चेयरमैन सह प्रत्याशी मो.शौकत अली ने क्षेत्र की मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र की मतदाताओं के रूझान से मैं बहुत खुश हूं। पुनः एकबार मतदाता की पहली पसंद मैं हूं।
चुनाव मैदान में कुल सात प्रत्याशी हैं।फिर भी मतदाताओं का ज्यादातर आशीर्वाद मुझे ही मिलता दीख रहा है। क्योंकि मैंने अपने क्षेत्र के मतदाताओं के बीच इमानदारी से काम किया है । छोटे -बड़े किसानों के हर समस्या को मैंने ससमय समाधान किया है। जिसका परिणाम मुझे जरूर मिलेगा।भारी बहुमत से मुझे मतदाताओं का आशीर्वाद मिलने जा रहा है।
सुबोध कुमार साहा
किशनगंज