किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज । केन्द्र सरकार की योजना आत्म निर्भर भारत अंतर्गत बिहार के किशनगंज जिला में ऑक्सीजन गैस उत्पाद मामले में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ चला है। मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. श्रीनंदन ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर में 500 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता वाले प्लांट का निर्माण अपने अंतिम चरण में है। केंद्र सरकार के योजनाअंतर्गत सदर अस्पताल में हवा से ऑक्सीजन बनाने की अनूठी टेक्नोलॉजी पर आधारित पीएसए (प्रेशर स्विंग एडजॉर्व्सन) ऑक्सीजन प्लांट का स्थापना का कार्य तेजी से चल रहा है। इस प्लांट में हवा से मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्यकारी एजेंसी डीआरडीओ है,आरडीओ द्वारा प्लाांटका सारा मशीन एवं स्टूमेंट्स उपलब्ध कराया जाएगा तथा इसका सिविल वर्क एनएचएआई द्वारा किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि जिलाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष डाॅ. आदित्य प्रकाश ने ऑक्सीजन प्लांट कार्य की प्रगति लेकर गंभीर हैं,उनके द्वारा समय -समय कार्य प्रगति एवं कार्य आने वाली हर समस्याओं का बखूबी ध्यान रख रहें हैं।
सीएस डॉ.श्रीनंदन ने कहा कि अब ऑक्सीजन की कमी से अब किसी की जान जिले में नही जाएगी, यहां ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट स्थापना कार्य तेजी से चल रहा है।सदर अस्पताल परिसर में लगने वाला प्लांट शुरू होने से सदर अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में
आत्मनिर्भर बन जाएगा। ओक्सिजन प्लांट के लिए अलग
से बिलजी फीडर से प्लांट में बिजली सप्लाई होगी ,इसमें 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर जल्द बिजली आपूर्ति की बात कही गई है।तथा जनरेटर आपूर्ति के लिए निविदा निकलने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि यहां के सदर अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन अन्य जिला या पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से उपलब्ध हो रही है।