-हर क्लास, लाइब्रेरी, कार्यालय का किया गहन निरीक्षण
-कॉलेज परिसर व शौचालय में साफ-सफाई का लिया जायजा
कहा – शिक्षक व कर्मियों की कमी पर वीसी को देंगे रिपोर्ट
सुबोध,
••••••••
किशनगंज । पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) राज नाथ यादव द्वारा चलाए जा रहे औचक निरीक्षण अभियान के तहत उप कुलसचिव (प्रशासन) डॉ. पटवारी यादव शनिवार को बिल्कुल गुपचुप तरीके से मारवाड़ी कॉलेज पहुँचे और गाड़ी से उतरते ही सीधे कमरा नंबर 6 में चल रहे राजनीति विज्ञान की क्लास में घुस गए।
उप कुलसचिव ने क्लास में मौजूद छात्र-छात्राओं से फीडबैक लेना शुरू किया। नियमित वर्ग संचालन की बाबत पूछताछ की। समय सारणी के बारे में पूछा। फिर,उप कुलसचिव बारी-बारी सभी कमरों में गए और चल रही क्लास का निरीक्षण किया। हिंदी,अंग्रेजी,उर्दू अर्थशास्त्र, फिलोसॉफी, गणित, फिज़िक्स के क्लास रूम में बैठे छात्र-छात्राओं से भी फीडबैक लिया।
उपकुलसचिव के आगमन का पता लगते ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. सजल प्रसाद ने उनका स्वागत किया और संयुक्त रूप से एक क्लास आयोजित कराई जिसे उप कुलसचिव डॉ. पटवारी ने संबोधित किया। डॉ. यादव ने कहा कि क्लास व परिसर में छात्र-छात्राओं की अच्छी उपस्थिति शुभ संकेत है और हमारे वीसी सर भी यही चाहते हैं कि कॉलेज में क्लास व परिसर छात्र-छात्राओं से गुलज़ार रहे। उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षक व कर्मियों की कमी दूर होगी।
उप कुलसचिव ने लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। यहाँ रीडिंग रूम में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हुए मिले। उन्होंने लाइब्रेरी के रजिस्टर को देखा। शौचालय व परिसर की साफ-सफाई का उन्होंने घूम-घूमकर जायजा लिया।
इसके बाद उप कुलसचिव डॉ. यादव ने प्रिंसिपल चैंबर में
शिक्षक व कर्मियों से बारी-बारी बात की। कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. सजल प्रसाद ने उन्हें बताया कि उनके कॉलेज में इंटर से लेकर पीजी तक की पढ़ाई होती है किन्तु, दस विभागों में मात्र एक-एक शिक्षक हैं जो सारी क्लास लेते हैं और परीक्षा के अलावा छात्रहित में एडमिशन व रजिस्ट्रेशन के कार्य में भी सहयोग करते हैं।
उप कुलसचिव को बताया गया कि जंतुविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, केमिस्ट्री, मनोविज्ञान, संस्कृत व परसियन विभाग शिक्षक विहीन है। सम्प्रति शिक्षकों के कुल 39 पद सृजित हैं पर, मात्र 10 कार्यरत हैं। शिक्षकेतर कर्मचारियों के भी 39 सृजित पद हैं लेकिन, केवल 10 कर्मी ही कार्यरत हैं। एक कर्मी प्रतिनियुक्ति पर हैं।
उप कुलसचिव ने अपनी डायरी में सभी बातें नोट की और आश्वासन दिया कि वे कुलपति को अपनी रिपोर्ट देंगे। उनका कहना था कि कुलपति जल्द ही अतिथि शिक्षक व आउटसोर्सिंग पर कर्मियों की बहाली करेंगे।