सुबोध,
किशनगंज 21 जुलाई ।डॉ दिलीप कुमार जायसवाल उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल के द्वारा किशनगंज में पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार को कई महत्वपूर्ण स्थलों के विकसित करने के लिए अनुशंसा पत्र भेजे जाने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी परिवार की ओर से पौधा भेंट कर बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया।
मौके पर विधान पार्षद डॉ. जायसवाल ने कहा कि जिले में रोजगार वृद्धि के लिए पर्यटक स्थल का विकाश जरूरी है ।अगर जिले में कुछ चिन्हित जगहों का पर्यटक स्थल में विकसित हो जाय तो स्वभाविक ही लोगों के रोजगार में वृद्धि हो जाएगी। इन सब बातों को ध्यान रखकर ही जिले के हालामाला पंचायत में तीन नदियों का संगम स्थल ,ओदरा घाट काली मंदिर,रमजान नदी का उदगम स्थल,जिला मुख्यालय, खगड़ा मेला,ठाकुरगंज का भीम तकिया,कुकुर बाड़ी दुर्गा मंदिर एवं भातडाला जैसे चिन्हित स्थल की एक सूची में संलग्न आवेदन के बिहार सरकार के संबंधित विभाग एवं प्रशासन को भेजी गयी है और पर्यटनस्थल के रूप में सौन्दर्यीकरण की मांग की गयी है।
मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप के अगुवाई पार्टी नेताओं विधान पार्षद का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *