सुबोध,
किशनगंज 03 जून । बिहार की राजधानी पटना सिटी में अवस्थित पाटलिपुत्र परिषद में आज से दो दिवसीय राज्य- स्तरीय अंडर- 9 श्रेणी की शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है। जिसमें बालिका वर्ग में भाग लेने के लिए जिले के नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार व श्रीमती दिव्या कर्मकार की पुत्री तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 2 की छात्रा धान्वी कर्मकार, जबकि बालक वर्ग में इसी विद्यालय के वर्ग 3 के छात्र तथा मिलनपल्ली निवासी संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास व श्रीमती सुनीता दत्ता दास के पुत्र सूरोनॉय दास अपने-अपने अभिभावकों के साथ शुक्रवार को गंतव्य की ओर रवाना हुए। इन्हें संघ के उपाध्यक्ष डॉ नुसरत जहां एवं विशिष्ट शल्य चिकित्सक डॉक्टर जकी अतहर ने रवाना किया।
उक्त आशय की जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इन खिलाड़ियों के खोज श्री कर्मकार ने दी। उन्होंने कहा कि इस राज्य- स्तरीय प्रतियोगिता में अपने प्रदेश के सभी जिलों के चयनित खिलाड़ीगण भाग ले रहे हैं जिनमें से सिर्फ दो- दो खिलाड़ियों को ही राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता अर्जित होगी।
इस प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु संघ के उपाध्यक्षगण यथा उदय शंकर दुबे ,दीप कुमार ,रवि राय ,मंजू देवी दुग्गर, आलोक कुमार, कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत, मनीष कासलीवाल ,मुनव्वर रिजवी ,श्रवण कुमार सिंघल, संजय किला, रंजन चक्रवर्ती, पदम जैन ,संतोष जैन, सोमनाथ पांडे ,रूपेश कुमार झा, गोविंद चंद्र दास सहित दर्जनों अन्य लोगों ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *