सुबोध,
किशनगंज, 11 अप्रैल ।बच्चों को कुपोषण सहित अन्य बीमारियों से निजात दिलाने के लिये संचालित इस अभियान की सफलता को लेकर रचना भवन में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता जिला समन्वय समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुआ।बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस सहित सभी पीएचसी प्रभारी व सीडीपीओ, एल एस सहित अन्य ने भाग लिया।
जिलाधिकारीने कहा कि स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिले में आगामी 22 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें 01 से 19 साल तक के जिले के शतप्रतिशत बच्चों को कृमिनाशक अल्बेंडाजोल दवा का सेवन कराया जाना है। उन्होंने कहा किकोरोना प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए इसे लेकर विशेष अभियान का संचालन किया जाना है।
डीएम ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन के साथ-साथ प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये।जिसमें बच्चों के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, पोषण की स्थिति में सुधार व उन्हें गुणवत्तापूर्ण जीवन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम का सफल संचालन महत्वपूर्ण है। उन्होंने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित व अनामांकित 01 से 19 साल तक के बच्चों को चिह्नित करते हुए कृमि नाशक दवा का सेवन सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को दवा सेवन से वंचित बच्चों को दवा खिलाने के लिये 26 अप्रैल को दोबारा अभियान संचालित कर दवा खिलायी जायेगी। कार्यक्रम में जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालय बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता निभायेंगे। इसके लिये माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका सहित अन्य विभागों के परस्पर से सहयोग अभियान की सफलता के लिये जरूरी है। प्राइवेट विद्यालय के संचालकों के साथ इसे लेकर बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *