सुबोध,
किशनगंज 19फरवरी ।भारत सरकार के संस्थान नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम जी-20 को लेकर आयोजित हुआ।रविवार को नगर अम्बेडकर भवन में युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ।
दीप प्रज्वलित करने में मुख्यअथिथि एसएसबी कमान्डेंट मुन्ना सिह,विशिष्ठ अतिथि में सेवा निवृत कृषि अधिकारी डॉ. पी.पी.सिन्हा, नगर परिषद अध्यक्ष सह अधिवक्ता इन्द्रदेव पासवान ,एमजीएम कॉलेज के ट्रस्टी रामवतार जालान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप सहित जिला नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी इत्यादि शामिल रहें।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों ने कार्यक्रम की थीम वसुदेव कुटुंबकम वैश्विक पटल पर भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता पर आधारित विषय पर विस्तृत चर्चा किया।वही सेवा निवृत कृषि अधिकारी डॉ. पी.पी सिन्हा ने कहा कि भारत को जी-20का नेतृत्व मिला है।हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सहित जी-20 में शामिल 20 देशों के ट्रेड व अन्य विषयों के आदान-प्रदान में अच्छे नेतृत्वकर्ता साबित होगें ऐसा हमारा मानना है । उन्होने कहा कि भारत का प्रचुर प्रोट्रीनयुक्त बाजरा के उपज क्षेत्र में क्रांति आएगी क्योकि पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जी-20 में शामिल देशों के घर-घर में बाजरा पहुंचेगी।
इससे पहले नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी ने विस्तृत जानकारी में बताया कि अब भारत गत 01 दिसंबर2022 से 30 नवंबर 2023तक अध्यक्षता करेगा। यह एक ऐसा समूह है जिसमें 19 देश है, 20वां यूरोपीय संघ है। साल में एक बार जी-20 शिखर सम्मेलन होता है। जिसमें राज्यों की सरकार प्रमुखों के साथ उन देशों की केंद्रीय बैंक के गवर्नर भी शामिल होते हैं।जिसमें सभी देशों के कुल 60 फीसदी आबादी 75 फीसदी ट्रेड एवं 85 फीसदी का व्यवपार शामिल है।जो देश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है कि वह अपने -अपने योग्यता को विकसित कर सकते हैं और रूचि के अनुकुल मंच प्राप्त भी कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल शाहजहां अंसारी सहित अन्य युवा भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *