सुबोध,
किशनगंज,19 जुलाई ।किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार तथा मीडियाकर्मियों के माध्यम से ससमय सूचनाओं के आदान- प्रदान का निदेेश दिया।
डीएम के द्वारा सर्वप्रथम सूचना भवन के विभिन्न कमरों में संधारित व्यवस्थाओं को देखा गया। भवन निर्माण प्रमंडल से समन्वय कर समय- समय पर मरम्मती और रंग- रोगन कराते रहने,भवन के बाहर भी साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात कार्यालय कार्य प्रणाली,विभिन्न पंजी,लिपिको और मीडिया कर्मियों की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी श्री शास्त्री ने आगत- निर्गत पंजी, रोकण बही,रक्षी संचिका,स्टांप पंजी,उपस्थिति पंजी,अवकाश पंजी,आवंटन पंजी,संचिका अनुक्रमणिका आदि का गहन निरीक्षण किया गया। सभी पंजियो के सभी स्तंभ व कंडिका को नियमानुसार अद्यतन रखने का निदेश दिया गया। डीएम के द्वारा प्रत्येक दिन प्रकाशित सभी प्रमुख समाचार पत्रों का अनुश्रवण कर प्रेस कतरन उनके समक्ष नियमित रूप से प्रस्तुत करने और आवश्यकता अनुसार निर्देश प्राप्त कर विभागों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया।
कार्यालय में टेंडर प्रकाशन,टाइपिंग आदि कार्य हेतु कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता के दृष्टिकोण से एक कार्यपालक सहायक(कंप्यूटर ऑपरेटर) रखने का प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी भ्रमण कार्यकम के तहत लगातार विभिन्न कार्यालय और प्रखंड का भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी द्वारा बीपार्ड,पटना से प्रशिक्षण अवधि पूर्ण कर जिला में योगदान देने के उपरांत 18 जुलाई के प्रभाव से जिला जनसंपर्क कार्यालय का प्रभार रंजीत कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता को दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ रंजीत कुमार,प्रभारी प्रधान लिपिक मनोज कुमार एवं कार्यालय के सभी कर्मीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *