सुबोध,
किशनगंज 12 जुलाई । जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बाहदुरगंज प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान जिलाधिकारी अंचल कार्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।
अंचल कार्यालय में बन्दोबस्त संबंधी कार्यों का निरीक्षण में देखा गया कि बन्दोबस्त संबंधी अधिकांश मामलें लंबित है। यहा जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे दिनांक – 15जुलाई.2022 तक बन्दोबस्त से संबंधित सभी लंबित मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। यहा के आरटीपीएस केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। कार्यपालक सहायक अनुपस्थित मिले ।
तत्पश्चात जिलाधिकारी की टीम उक्त प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने देखा कि मरीजों को दी जाने वाली भोजन में गुणवत्ता नही,स्वास्थ्य केन्द्र पर दन्त चिकित्सक अनुपस्थित मिले।वही मौके पर लोगों शिकायत मिली कि दन्त चिकित्सक का प्रतिदिन ऐसे ही अनुपस्थित रहते हैं जिसके कारण मरोजों का समय उचित चिकित्सा भी नही मिल सकती है। जिलाधिकारी द्वारा खेद प्रकट किया गया और कहा कि पूर्व में भी निरीक्षण के दौरान दन्त चिकित्सक अनुपस्थित थे। उन्होंने सिविल सर्जन, को इस प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति में सुधार करने एवं चिकित्सकों की उपस्थिति के लिए नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया।
