सुबोध,
किशनगंज 05 जुलाई। रेडियन्ट फॉर्मासिस्ट ऑफ इन्सटीटुयूट, सालकी के चेयरमेन द्वारा जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को मोमेंटो एवम शॉल भेंट कर स्वागत किया गया।मंगलवार को जिलाधिकारी रेडियन्ट फॉर्मासिस्ट ऑफ इन्सटीटुयूट, सालकी का भ्रमण में पहुंचे थे।विगत वर्ष में जो छात्राऐं पढ़ाई में अव्वल आयी थी उन्हें जिलाधिकारी द्वारा पुरुस्कार भी वितरण किया गया ।
जिलाधिकारी द्वारा वहाँ उपस्थित छात्राओं को सलाह दी गई कि आप मन से पढ़ाई करें और आगे बढ़ते रहें, आप अगर सही तरीके से पढ़ाई करेंगे तो आगे चलकर प्रोन्नति भी कर सकते है। रेडियन्ट फॉर्मासिस्ट ऑफ इन्सटीटुयूट, सालकी में कुल 400 छात्राऐं पढ़ाई करती है।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय के साथ रेडियन्ट फॉर्मासिस्ट ऑफ इन्सटीट्यूट, सालकी के चेयरमेन एवं प्रिंसीपल, डी.पी.एम. स्वास्थ्य समिति किशनगंज एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।
