सुबोध,
किशनगंज 01 जुलाई ।जिले में लगातार बारिश से बढ़ते नदियों के जलस्तर और कटाव भी शुरू होगी गयी है । इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बाढ़ एवं कटाव प्रभावित क्षेत्र का संबधित विभाग के टीम के साथ दौरा किया। इस दौरान दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत पुल के आसपास कटाव का निरीक्षण कर डीएम के द्वारा कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग 1 एवम 2 को बाढ़ प्रवण क्षेत्र के पुल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
वही पोठिया प्रखंड अंतर्गत संभावित बाढ़ प्रभावित इलाको का निरीक्षण कर डीएम के द्वारा पंचायत के मुखिया को बोला गया कि कार्यक्रम पदाधिकारी,मनरेगा से समन्वय कर के उचित व्यवस्था करवाएंगे। ग्रामीण कार्य विभाग के दोनो प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया गया कि नदी के कटाव क्षेत्र में सैंड बैग भरने,बाढ़ संघर्षात्मक कार्य करते हुए कटाव क्षेत्र का लगातार अनुश्रवण करें।