किशनगंज 01 सितम्बर ।जिला के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में दहेज उतपीड़न हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने बारह घंटे के भीतर किया गिरफतार । पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल मेगनू ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि उक्त थाना क्षेत्र दुधऔटी निवासी फजलुर्रहमान की बहन को उसके पति सुलेमान पे.इमाम ने अपने परिजनों के साथ मिलकर हत्या के बाद फांसी के फंदे से लटका दिया था जिसकी शिकायत मृतका के भाई फजलुर्रहमान के आवेदन में किया और मृतका के पति सुलेमान सहित चमकीला पति सुलेमान,खोतेजा पति इमाम,इमाम पिता नामालूम,दिलावर पिता इमाम पांचों गफ्फारटोला दुधऔटी निवासी तथा तबस्सुम पति शोऐब सा.मोना बल्ली दुधऔटी निवासी को आरोपी बनाया। जिसमें ये कहा गया कि इन लोगों ने दहेज के लिए मारपीट कर हत्या कर दी गयी।
एसपी ने कहा मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना कांड संख्या 193/23 दिनांक 31 अगस्त 2023 धारा 341/348/302/379/34 भा.द.वि.अंतर्गत दर्ज मामले में पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए छापामारी कर 12 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी सुलेमान पिता इमाम को गफ्फारटोला दुधऔटी से गिरफ्तार कर लिया गया और अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।कांड का अनुसंधान जारी है ।
इस घटना के कार्यवाही में पु.अ.नि.कुन्दन कुमार अपर थानाध्यक्ष ठाकुरगंज के नेतृत्व में अन्य पुलिस अधिकारी एवं सिपाही शामिल थे।
