सुबोध,
किशनगंज । जनतादल-युनाइटेड के किशनगंज जिला इकाई में पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एहतेशाम अंजुम को दोबारा बनाए जाने से पार्टी नेताओं में हर्ष और मिली सभी नेताओं से बधाई ।पार्टी कार्यालय में समारोह पुर्वक उनको सम्मानित भी किया गया।
मौके पर पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ठाकुरगंज पूर्व मंत्री सह जदयू जिला अध्यक्ष नौशाद आलम , वरिष्ठ पार्टी नेता पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बुलंद अख्तर हाशमी , वरिष्ठ जदयू नेता पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम , जिला उपाध्यक्ष विजय झा ,जिला महासचिव डां नजीरूल इसलाम, प्रखंड अध्यक्ष हरिहार पसवान, नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा, ज़िला सचिव फातमा बेगम, रानी देवी अनिसुर्रहमान और समस्त जदयू परिवार के नेताओं ने बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज ने दोबारा ज़िला किशनगंज से जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एहतेशाम अंजुम का मनोनित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *