सुबोध,
किशनगंज 19 जुलाई (आससे)। आजादी के 75 वें सालगिरह अमृत महोत्सव पर इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के शुभ अवसर पर किशनगंज जिलावासियों के हर घर पर लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा।
हर घर तिरंगा’ अभियान के अन्तर्गत आजादी के 75 वें सालगिरह के अवसर पर ‘स्वतंत्रता दिवस के दिन ‘ प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने से संबंधित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इसका प्रचार-प्रसार एवं कार्ययोजना बनाने का संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर प्रखंड स्तर पर विद्यालयों में तिथिवार निर्धारित कार्यक्रमानुसार खेल-कूद, चित्रकला, क्वीज प्रतियोगिता, निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि कराने के पश्चात् जिला स्तर पर प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को ‘स्वतंत्रता दिवस’ के जिला मुख्यालय मुख्य समारोह स्थल पर पुरस्कृत किया जाएगा।
समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अमृत महोत्सव के मद्देनज़र 75 वे़ं स्वतंत्रता दिवस को जिले में धुमधाम से मनाने की तैयारी में उक्त आदेश दिया गया है।
उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पी०एम० पोषण, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहें।
