सुबोध,
किशनगंज 03 जनवरी । बिहार के किशनगंज जिला मारवाड़ी कॉलेज रोड लहरा चौक स्थित आईएसआईएए मल्टी सुपरस्पेसलिस्ट अस्पताल में नि: शुक्ल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर महीने के प्रत्येक रविवार को आयोजित हो रही है।
इस नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के संचालिका सह डॉ मरियम कादरी , गायनोलोजिस्ट ने जिला वासियों से अपील कर कहा कि आप अपने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें । सिर्फ रविवार को ही हमारे अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध है।बाकि के दिनों में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उचित शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है।