किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज ।बिहार किशनगंज में शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को शहर के दिगम्बर जैन भवन में गायत्री परिवार द्वारा समारोह पूर्वक गुरूजनों को मिला सम्मान। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सेवा निवृत शिक्षक श्यामानंद झा समारोह का दीप प्रज्जलित कर शुभारंभ किया।गायत्री परिवार के सदस्यों सम्मानित होने के उपरांत सेवा निवृत शिक्षक श्री झा ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मुझे ही नही बल्कि आज के सभी शिक्षकों है ।जो मौजूदा वक्त में भविष्य निर्माण में योगदान दे रहें हैं।
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन एवं ग गायत्री परिवार के कृत को सराहा और कहा भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भी पहले एक शिक्षक थे बाद में राष्ट्रपति बने।”शिक्षक दिवस” उनकी जयंती पर पांच सितम्बर को हर साल मनायी जाती है।
मौके पर समारोह में सदर डीएसपी अजय कुमार झा ,पूर्व नप अध्यक्ष सह समाजसेवी त्रिलोक चन्द जैन एवं भारतीय रेड क्रोस सोसाइटी सचिव मिकी साहा सहित अन्य सभी गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहें।