सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 31 जुलाई ।बिहार के किशनगंज में जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष करीब सैकड़ों की संख्या में सीएचओ एवं एएनएम आनलाइन हाजरी बनाने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रखा। जिसके कारण जिले के सभी ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को प्रभावित हो गया है । रोगियों के इलाज में इन सभी हड़तालियों की सेवा अहम मानी जाती है । लेकिन बीते शुक्रवार से हड़ताल लगातार जारी हैं। फिर भी विभाग पर कोई असर नहीं हुआ है।मौके सीएचओ एवं एएनएम बड़ी संख्या में हड़ताल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर जमें हुए हैं और अपने मांगों पर लगातार विभागीय अधिकारी एवं संबंधित मंत्रालय के मंत्री तथा सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारे बाजी हो रही है। उन लोगों बताया कि हमें दुर दराज के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर तीन- तीन सेंटर पर काम लिया जाता और आवागमन की परेशानी अलग होती है। उपर से नियत समय पर ओनलाइन हाजरी लगाने का फरमान विभागीय आदेश है। उन लोगो ने कहा कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी ड्यूटी लगी है वहां समय-समय नेटवर्क भी नहीं मिलता और हम लोगों की हाजरी कट जाती है। इसलिए हमारी मांग है कि आनलाईन हाजरी की व्यवस्था रद्द की जाए और समान काम समान वेतन देने की मांग भी हमारे 12 सूत्री मांगों में प्रमुख मांग है।
इस अवसर पर जयबीर ,भवानी ,लोकेश ,मीणा ,भवानी शंकर,मो.रजाउल्लाह अल्ताफ,खान ,विपीन कुमार कर्मवीर कुमार ,कमल सिंह , ऐश्वर्या,विश्वकर्मा एवं मधु इत्यादि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हड़तालियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल दीखे।