मारवाड़ी कॉलेज में 13 – 15 अक्टूबर के बीच होगा खेल एवं अन्तर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता
■ पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों की टीम लेंगी हिस्सा
डॉ. सजल प्रसाद,
किशनगंज 12 अक्टूबर। पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के शिक्षविद कुलपति प्रो.(डॉ.) राज नाथ यादव के निर्देशानुसार मारवाड़ी कॉलेज में अन्तर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता 13 से 15 अक्टूबर के बीच होगी। प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है।

प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने बताया कि विवि के क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ. सी.के.मिश्रा द्वारा खेल कैलेंडर के अनुसार ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजन की सूचना सभी कॉलेजों को भेज दी गई थी। आयोजक होने की हैसियत से मारवाड़ी कॉलेज ने भी विधिवत लिखित सूचना अभी कॉलेजों को दी है। पूर्णियाँ व कटिहार जिले के कई कॉलेजों ने अपनी लिखित सहमति भेजी है।

प्रिंसिपल ने कहा कि कुलपति महोदय के निर्देशानुसार इस बार दो खेलों के आयोजन का उत्तरदायित्व मारवाड़ी कॉलेज को दिया गया। इसके पूर्व अन्तर महाविद्यालय टेबुल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। और अब, 13 से 15 अक्टूबर के बीच अन्तर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।

मारवाड़ी कॉलेज के खेल पदाधिकारी डॉ. देबाशीष डांगर ने कहा कि खेल आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। रेफरी के लिए जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन से अनुरोध किया गया है। एसोसिएशन ने रेफरी की प्रतिनियुक्ति करने की लिखित सहमति दे दी है।

प्रभारी पीटीआई रविकांत गुंजन ने कहा कि प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग के अलग-अलग भार कोटि (वेट केटेगरी) प्रतियोगिता जिला खेल पदाधिकारी के सौजन्य से मैट आदि उपलब्ध हुआ है। आकस्मिक चिकित्सा सुविधा के लिए सिविल सर्जन से एक डॉक्टर के नेतृत्व में मेडिकल टीम व एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का लिखित अनुरोध किया गया है। प्रतियोगिता का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *