सुबोध,
किशनगंज 29 अप्रैल ।जिले फरिंग्गोला स्थित वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका मांझी छात्रावास किशनगंज में नवीन सत्र2024-25 में प्रवेश के लिए वनवासी छात्रों का साक्षात्कार प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर छात्रावास सचिव गोतम पोद्दार,जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रो लिपी मोदी, डॉ प्रो कुमारी मीणा ,जिला सचिव गौतम पोद्दार, जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव ,छात्रावास प्रमुख नागेन एवं श्रद्धा जागरण के जिला प्रमुख नारायण हेंब्रम के उपस्थिति में जिले से विभिन्न सातों प्रखंडो के करीब पच्चास छात्रों ने साक्षात्कार में शामिल हुआ।
उल्लेखनीय है जिले में वनवासी क्षेत्र के मेघावी अथवा शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक छात्रों को भोजन आदि के साथ निशुल्क छात्रावास उपलब्ध होता है। यहां वनवासी कल्याण आश्रम ट्रस्ट का छात्रावास है, जो समाजिक सहयोग से चलाया जाता है।