सुबोध,
किशनगंज 31 दिसम्बर । सिद्ध क्षेत्र पार्श्वनाथ पर्वत और तीर्थराज सम्मेद शिखर की पवित्रता की रक्षार्थ जैन समाज की चिंता से विश्व हिन्दू परिषद सहमत है।बात विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज गटानी ने बतायी ।उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने वक्तव्य में कहा कि विश्व हिन्दू परिषद भारत के सभी तीर्थ स्थलों की पवित्रता की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध व प्रयासरत है। हमारा यह स्पष्ट मत है कि किसी भी तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित नहीं किया जाना चाहिए।
विहिप के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष ने कहा है कि हम इस बात के निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि प्रत्येक राज्य सरकार और केंद्र सरकार स्वतंत्र तीर्थाटन मंत्रालय बनाए। जो, अनुयायियों की श्रद्धा और आस्था के अनुरूप ही तीर्थ स्थलों का विकास करे।
विहिप जिलाध्यक्ष गट्टानी ने कहा कि पिछले दिनों ही यहा के जैन समाज बिहार राज्य उद्योग ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सह जिले के प्रतिष्ठित चाय व्वसायिक राजकरण दफतरी ,नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह समाज सेवी त्रिलौक चंद जैन,राजकमल कोठारी,मनीष दफ्तरी एवं राकेश जैन सहित अन्य प्रमुख जैन समाज के युवा इत्यादि शिष्टमंडल के साथ ज्ञापन देने समाहरणालय पहुचे थे और ऐतिहासिक धरोहर तीर्थराज सम्मेद शिखर की पवित्रता की रक्षार्थ ज्ञापन दी गयी।जिसमें पर्यटक स्थल बनाने के लिए सरकार की जारी अधिसूचना पर रोक लगाने की मांग किया गया था।उन्होंने कहा कि उक्त मांग के समर्थन में जिला विहिप है।