सुबोध,
किशनगंज 28 अक्टूबर । ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण शिविर का आयोजन जिले के टाउन हॉल में आगामी 03 नवंबर 2022 को होगी।यह जानकारी वरीय उपसमाहर्ता सह डीपीआरओ रंजीत कुमार ने दिया।उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पत्र के आलोक में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजना के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (प्रथम-द्वितीय )पीएम सुक्ष्म खाद्य,उद्यम उन्नयन योजना एवं सीएम अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति/अतिपिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजना के लाभूक के लिए जिला मुख्यालय टाउन हॉल में आगामी 03 नवंबर 2022 को एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर का बतौर मुख्यअतिथि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा विधिवत् उद्घाटन होगी।इस कार्यक्रम के पहले सत्र में स्वीकृत ऋण वितरण एवं दुसरे सत्र में विभाग की अन्य जानकारी जिला के उद्यमियों को दी जाएगी ।