सुबोध,
किशनगंज 02 नवम्बर। बिहार के किशनगंज जिला सहित कुल 35 जिलें में शिक्षक नियुक्ति -पत्र वितरण समारोह आयोजित हुई। जिसमें जिला अंतर्गत प्रभारी मंत्री किशनगंज द्वारा बीपीएससी माध्यम से चयनित कुल 1365 शिक्षकों दी गयी नियुक्ति पत्र। इस अवसर पर शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में किशनगंज प्रभारी मंत्री – सह- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री,बिहार जमा खां के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि पुरे बिहार में 120336 नियुक्ति पत्र राज्य के विभिन्न कुल 35 जिले में समारोहपूर्वक नियुक्ति पत्र वितरण हो रहा है । इसके लिए उन्होंने महागठबन्धन सरकार के मुखिया नीतिश कुमार का धन्यवाद किया और कहा कि हमारी सरकार ने जो दस लाख नौकरियां बेरोजगार को देने का वादा किया उसे पूरा करने में शिक्षक नियुक्ति के प्रथम चरण से शुभारंभ हो चुका है। उन्होंने इस जिले के बीपीएससी माध्यम से चुने गए 1365 शिक्षको को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्होंने शिक्षकों में नियुक्ति पत्र वितरण किया।
इस अवसर पर किशनगंज के प्रभारी मंत्री जमा खां , सांसद मो जावेद समेत डीएम तुषार सिंगला , एसपी डॉ इनाम उल हक़, डीडीसी स्पर्श गुप्ता,एडीएम अनुज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता रंजीत कुमार ,एसडीपीओ गौतम कुमार एवम जिला प्रशासन अन्य प्रमुख अधिकारीगण सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने सफल मंच संचालन करते हुए उपस्थित रहें।सभी ने नव नियुक्त शिक्षकों को संबोधित कर शुभकामनाएं दी है। मौके पर सांसद ने कहा कि राज्य में यह बहाली पार्दर्शिता के साथ हुआ है। जिसमें चुने हुए योग्य शिक्षक है । इन शिक्षकों के द्वारा बिहार के भविष्य का निर्माण में योगदान होगा ऐसी अपेक्षा के साथ सभी चुने हुए अभ्यर्थी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि आपकी नियुक्ति जहां भी हुआ है। आपके कर्मभूमि भी वही है। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब से और एसपी साहब जम्मू कश्मीर के फिर भी अपने कर्मभूमि पर हमारा सब निछावर रहता है आपको भी अपने कर्मभूमि के साथ वफ़ादार रहेंगे ऐसी अपेक्षा है। वही जिला पुलिस अधीक्षक डॉ . इनामुल हक मेगनू ने कहा कि आप सभी चुने हुए नव नियुक्त शिक्षक पर जबावदेही बड़ी है । क्योंकि आपके द्वारा ही बच्चें का भविष्य निर्माण होगा।आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं है।
उल्लेखनीय है कि गांधी मैदान पटना में माननीय मुख्यमंत्री,बिहार के कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा प्रसारण हो रहा है।माननीय मुख्यमंत्री पटना में और प्रभारी मंत्री किशनगंज में नियुक्ति पत्र वितरण किए।